Saturday 27 June 2020

सफ़र : नब्बे रूपये (तीसरा और अंतिम भाग)

सफ़र : नब्बे रुपये 
तीसरा और अंतिम भाग


लखनऊ से ट्रेन निकल पड़ी थी। ट्रेन की एसी 3 बोगी में लेटे लेटे अक्षय होली के चार दिन पहले की बात सोच रहा था। उसने कैसे छुट्टी ली थी। वह चार दिन पहले की बात याद करने लगा।...
वह घर पर ही छुट्टी का आप्लीकेशन लिख कर ऑफिस के लिए दोस्‍त के साथ निकला था। दोनों ऑटो के लिए चौराहे पर इंतजार कर रहे थे। अक्षय के अंदर होली पर घर जाने को लेकर उथल पुथल मची हुई थी। पिछली होली पर छुट्टी नहीं मिलने के कारण वह जा नहीं पाया था। उसने अपने भीतर चल रहे सवालों से थोड़ी सांत्वना पाने के लिए बगल में खड़े आदेश से पूछा ! 
आदेश ! छुटटी मिल जाएगी की नहीं ? 
मैंने आप्‍लीकेशन लिख लिया है। आज बास के पास से बात करूँगा। 
आदेश ने दिलासा देते हुए कहा, मिल जायेगी यार ! ज्यादा चिंता मत करो।
अक्षय को उसकी बात से थोड़ी सांत्वना मिली। अभी अक्षय कुछ और बोलने जा रहा था कि एक ऑटो आ गया। दोनों उसमें बैठ गए। 
बैठने के बाद अक्षय बोला छुट्टी मिल जाए तो टिकट करूँगा। आदेश ने फिर.. अक्षय को निश्चिन्त करने के लिए कहा, यार ! इस बार होली की छुटटी पर ज्‍यादा लोग नहीं जा रहे हैं। उम्मीद है बॉस तुम्हे छुट्टी दे देंगे।
अक्षय उसकी बात सुनकर बोला भगवान करे!... मिल जाए। 
ऑटो वाले ने 15 से 20 मिनट में ऑफिस पहुँचा दिया। ऑफिस पहुंचकर दोनों अपने अपने कंप्‍यूटर के सामने बैठ गए। कंप्‍यूटर खोलकर अक्षय ने बगल में बैठे साथी से पूछा बॉस आ गए हैं कि नहीं। उसने बताया कि बॉस अभी नहीं आए आए हैं थोड़ा लेट में आएंगे। अक्षय यह सुनने के बाद अपने काम में लग गया। लेकिन उसके मन में छुट्टी को ही लेकर प्रश्न घुमड़ रहे थे। मन में शंका हो रही थी वह सोच रहा था कि बॉस से किस तरह बोलू कि छुट्टी मिल जाए। वह मन ही मन निश्‍चय भी कर रहा था कि नहीं मिली तो भी घर तो जरूर जायेगा। फिर सोचता बास तो विनम्र हदय हैं और मेरे काम से खुश भी रहते हैं। मुझे छुट्टी मिल जानी चाहिए। 
वह यही सब सोच रहा था कि एक साथी ने कहा बास आ गए हैं सबको मीटिंग पर बुलाया है। यह सुनते ही अक्षय ने निश्‍चय किया मीटिंग के बाद जाकर इस बारे में बात करूंगा।
अक्षय बॉस से बात करने को इतना व्‍याकुल था... कि वह बास के केबिन के दरवाजे की तरफ सिर उठाकर हर पांच मिनट में देख लेता था। आखिरकर उसका इंतजार खत्‍म हुआ। आधे घंटे बाद मीटिंग खत्‍म हो गई। सब लोग बास के केबिन से बाहर आ रहे थे। 
....पांच मिनट बाद अक्षय आप्‍लीकेशन लेकर बॉस के के‍बिन का दरवाजे पर पहुंचा। उसने दरवाजे को थोड़ा खोलकर सकुचाते हुए पूछा सर ! क्‍या मैं अन्‍दर आ सकता हूं ?
बॉस ने अक्षय की तरफ देखते हुए कहा, अरे.. अक्षय ! आओ ...आओ। अक्षय कुर्सी खींचकर बास के सामने मेज पर बैठ गया। उस समय बॉस दा‍हिने तरफ कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन पर कुछ देख रहे थे। थोड़ी देर बाद वह मेरी तरफ मुड़े और बोले बताओ क्‍या बात है अक्षय ! ?
अक्षय ने बॉस को अप्‍लीकेशन देकर सकुचाते हुए कहा, सर ! होली पर घर जाना है छुटटी चाहिए थी। पिछली बार छुट्टी नहीं मिलने के कारण नहीं जा पाया था। 
बॉस ने पूछा.. कितने दिन की छुट्टी चाहिए ? अक्षय ने निवेदन करते हुए कहा, सर ! पांच दिन की...। बॉस ने बीच में रोकते हुए कहा, अक्षय ! तुम जानते हो.. कि त्‍योहार में कई लोग छुट्टी पर जा  रहे हैं। एक दो दिन की बात होती तो मैं मैनेज कर लेता। 
अक्षय को तो होली पर घर जाना था। उसने फिर निवेदन किया ..प्‍लीज....सर ! देख लीजिए। मुझे तीन दिन की छुट्टी दे दीजिए। बॉस ने कुछ सोचने के बाद कहा, ठीक है... मैं तीन दिन की छुट्टी दे रहा हू। साथ में हिदायत देते हुए कहा, लेकिन हाँ...समय पर आ जाना। फिर बॉस ने अक्षय के आप्‍लीकेशन पर कुछ लिखा और नीचे साइन कर दिया। आप्‍लीकेशन अक्षय को देते हुए बॉस ने विनम्रता से पूछा होली तो चार दिन बाद है। रिजर्वेशन करा लिए हो। अक्षय ने से कहा, सर छुट्टी कन्‍फर्म नहीं थी इसलिए अभी नहीं कराया था। मैं टिकट करा लूंगा। नहीं होगा तो तत्काल में करा लूंगा।
अक्षय खुशी...खुशी केबिन के बाहर निकला और अपनी सीट पर जाकर बैठ गया। तभी आदेश उसके पास आया। उसने अक्षय को बॉस के केबिन से निकलते हुए देख लिया था। उसने अक्षय के मुसकुराते हुए चेहरे को देखकर समझ गया कि उसे छुटटी मिल गई है। उसने अक्षय से पूछा? छुट्टी मिल गई। अक्षय ने हाँ में सिर हिलाते हुए कहा मिल गई। केवल तीन दिन की। बस तीन दिन आदेश ने हैरानी जताते हुए कहा ! हाँ, केवल तीन दिन । आदेश ने कहा, यार ! दो दिन तो आने और जाने में लग जाएंगे। अक्षय ने लंबी सांस लेते हुए कहा, कोई बात नहीं इस बार होली अपनों के साथ तो मना लूंगा। तभी आदेश को किसी ने आवाज़ लगाई। उसने आ रहा हूँ कहकर चला गया। 
इसके बाद अक्षय अपने कम में लग गया । जब काफी कम निपट गया तो उसने अपने एक दोस्‍त को फोन किया जो रेलवे में था। उसने उससे रिजर्वेशन कराने के लिए कहा। उसने फोन पर ही अक्षय को आश्‍वासन दिया कि तत्‍काल में वह रिजर्वेशन करा देगा। 
अक्षय को जब तसल्‍ली हो गई तो वह कंप्‍यूटर पर अपने काम में तल्‍लीन हो गया। 
दो दिन बाद उसके दोस्‍त का फोन आया कि जाने का रिजर्वेशन हो गया है लेकिन वापसी का अभी नहीं हो पाया है। अगले दिन रात में उसकी ट्रेन थी। यही सब सोचते सोचते अक्षय को नींद आ गयी। ट्रेन लुधियाना की तरफ धड़ धड़ करती चली जा रही थी।
सुबह के आठ बज गए थे तभी चाय..चाय की आवाज उसके कानों में पड़ी। वह मुँह से चादर हटा कर देखा। दिन निकल आया था। उसने घड़ी देखी। आठ बज रहे थे। उसने चाय वाले से एक चाय देने को बोला। फिर, उसने चाय वाले से पूछा कौन सा स्टेशन है। उसने बताया अम्बाला !....
अक्षय उठ के बैठ गया और चाय पीने लगा। वह निश्चिंत था कि वह समय पर ऑफिस पहुँच जायेगा। वह नब्बे रुपये के बारे में सोच रहा था। उसने दस रुपये का फटा नोट जेब से निकाला। थोड़ी देर देखता रहा। फिर उसने नोट को अपने पर्स में सहेज़ कर रख लिया।

Friday 19 June 2020

शायद, कोई..शिव आये



भ्रम के फैले मकड़जाल से
शायद, कोई.. सच निकले !
परिस्थिति बन गयी है ऐसी
शायद, कोई..सच बोले !

अदृश्य अंधेरों के भय से
शायद, कोई.. सच चमके!
झूठ के इस काले मेघों से
शायद, कोई.. सच बरसे !

टूट रहा है शिखर हिम का
शायद, कोई.. गंगा निकले !
उफन रहा समुद्र ह्रदय का
शायद, कोई..मोती निकले !

नेत्रों से बह रहे अश्रुओं की
शायद, कोई.. पीड़ा समझे !
दुःख के हलाहल को पीने
शायद, कोई.. शिव आये !...

शायद, कोई.. शिव आये !

--राहुल

सफ़र : नब्बे रुपये (दूसरा भाग)

सफ़र : नब्बे रुपये



ट्रेन अपनी टॉप स्‍पीड में पटरियों पर धड़ धड़... करते हुए दौड रही थी। खिडकी से हवा उतनी तेजी से अन्‍दर आ रही थी। अक्षय इसका आनन्‍द ले रहा था। थोड़ी देर बैठने के बाद उसने जूता उतारकर सीट के नीचे रख दिया। मोजे और जूते से स्‍वतंत्रता मिलने के बाद उसके पंजों को बहुत सुकून.... मिल रहा था। अक्षय ने पैर की अंगुलियों को बैठे बैठे ही कई बार ऊपर नीचे किया। जिससे पैरों को भी आराम मिला। वह पैरों को ऊपर करके बैठ गया ताकि खिड़की से आ रही हवा पैरों को सीधे लगे। अभी कुछ ही समय हुआ था कि सामने की सीट पर बैठे आदमी की आवाज सुनाई दी। वह पूछ रहा था कि भाईसाहब!! आपकी टिकट टीटी ने बनाई है की नहीं ? उसका प्रश्‍न सुनकर अक्षय थोड़ा सशंकित हुआ।
....उसने उसकी तरफ देखा वह जल्‍दी जल्‍दी.. अपना खाना खा रहा था। अक्षय ने ना में सिर हिलाते हुए कहा, नहीं भाईसाहब!! टिकट तो नहीं बनाई। लेकिन हाँ ! उनके पास जो लिस्ट थी उसमें वह कुछ लिख रहे थे। 
उस आदमी ने संदेह जताते हुए कहा तब तो टीटी ने सारा पैसा खुद रख लिया होगा। उसकी इस बात पर अक्षय थोड़ा वि‍चलित हुआ।  अक्षय उस आदमी से कुछ कहना चाहता था। लेकिन उसने देखा कि वह आदमी खाना खा चुका था। वह अब सोने की तैयारी कर रहा था। उसके सामने बैठा आदमी पहले ही सो गया था। अक्षय फिर कुछ सोच कर चुप.. रहा।अक्षय ने घड़ी देखी साढ़े नौ बज चुके थे। उसने खाना खाकर सोने का फैसला किया। वह बैग से खाना निकाल कर खाने लगा। खाना खाते खाते ...उसके दिमाग में आदमी की बात घूम रही थी। वह सोच....रहा था कि टीटी ने अगर रूपये अपने जेब में रख लिए होंगे तो इसमें उसका कौन सा घाटा है। उसे तो जनरल से कम पैसे में सोने के लिए बर्थ मिल गई  है। फिर भी इस आदमी का टीटी पर शक करना भी सही है। टिकट के नाम पर टीटी कमाते भी बहुत हैं। आम आदमी ज्‍यादातर ट्रेनों में ही सफर करता है। वह बखूबी जानता है कि ट्रेन में टिकट के नाम पर कितना भ्रष्‍टाचार है। ये धारणा हर आम आदमी के अंदर बन गई है। सही भी है मेरे अंदर भी तो यही धारणा बनी हुई थी। आज की घटना ने मेरी धारणा को थोड़ा कम किया है। यही सब सोचते...सोचते खाना कब खत्‍म हो गया अक्षय को पता ही नहीं चला। 
..अक्षय हाथ मुँह धोकर सात नंबर सीट जो कि मिडिल बर्थ होती है उस पर लेट गया। रात में 1 बजे ट्रेन लखनऊ स्‍टेशन पर पहुंची। प्‍लेटफार्म पर और ट्रेनों को लेकर एनाउसमेंट लगातार हो रही थी। आवाज सुनकर अधकचरी नींद में सोया अक्षय उठ गया। उसने लेटे लेटे ही खिड़की से बाहर मुआयना किया। उसने बाहर जा रहे आदमी से पूछा कौन सा स्‍टेशन है। उसने बताया कि 'लखनऊ' है। वह तुरंत बर्थ से उतरा दोनों कंधों पर बैग टांग कर वह ट्रेन से बाहर आया। 
वह सीढियाँ चढ़ते हुए मेन प्‍लेटफार्म पर आ गया। उसने प्रवेश द्वार की तरफ लगे एटीएम की ओर देखा। एक आदमी एटीएम के अंदर था और एक आदमी बाहर। वह तुरंत वहां पहुंचा। उसने बैग को फर्श पर रखा और देखा कि जो आदमी अंदर था। वह एटीएम से निकले रुपये गिन रहा था। अक्षय के जान में जान आ गई। उसके चेहरे पर खुशी के भाव थे।  तभी दूसरा आदमी एटीएम के अंदर से निकला। अक्षय झट से एटीएम के अंदर गया। उसने कार्ड अंदर डाला। रूपये निकाले। बाहर आया। उसे प्‍यास.. लगी थी। उसने पहले एक बोतल पानी खरीदा। पानी पीने के बाद वह थोड़ी देर वहीं खड़ा रहा....l वह मन ही मन कुछ सोच रहा था। उसने बैग उठाया।
ट्रेन सवा दो बजे थी। उसने घड़ी देखी डेढ़ बज रहे थे। कुछ देर ठहरने के बाद वह पास के टिकट काउंटर पर गया। काउंटर पर भीड़ नहीं थी। उसने सोचा जनरल का टिकट ले लेता हूं। फिर आगे ट्रेन में खाली सीट के बारे में पता करता हूं। जनरल का टिकट लेने के बाद वह खोजते.. खोजते उस कमरे तक पहुंचा जहां चार्ट फाइनल होती है। खैर चार्ट तो पहले फाइनल हो जाती है। लेकिन अक्षय को उम्‍मीद थी हो सकता है एकआध बर्थ खाली मिल जाए। उसने वहां बैठे एक स्‍टाफ से पूछा। स्‍टाफ ने सामने बैठे रेलवे के दूसरे स्‍टाफ की ओर इशारा करके कहा आप उनसे बात कर ली‍जिए। अक्षय उनके पास गया। पूछने पर चार्ट देखकर उन्‍होंने बताया कि एसी 3 में सीट खाली है। अक्षय ने टिकट बनाने की बात की। तभी पहला वाला स्‍टाफ जो उनकी बातें सुन रहा था वह भी वहां आ गया। दोनों आपस में सीट को लेकर बात कर रहे थे। तभी पहला वाला स्‍टाफ बोला इस ट्रेन में तो शर्मा जी की डयूटी है। दूसरे स्‍टाफ ने कहा, हाँ!...वह तो बहुत सज्‍जन आदमी है। ऐसा करिये आप! परेशान मत होइए। आप ट्रेन में ही उनसे मिल लीजिएगा। वह वहीं आपका टिकट बना देंगे। 
अक्षय ने बहुत निवेदन किया कि यहीं से बना देते तो अच्‍छा होता। कोई तकनीकी दिक्‍कत बता कर उन्‍होंन निश्‍चिंत किया कि आप ट्रेन में शर्मा जी से मिल लीजियेगा। उनके बार बार कहने पर अक्षय ने कहा, ठीक है! उसने दोनों स्‍टाफ का नाम पूछा। पहले वाले स्‍टाफ ने नाम बताने के साथ अपना मोबाइल नंबर दिया और कहा अगर दिक्‍कत होगी तो मुझसे बात करा दीजियेगा। अक्षय मोबाइल नंबर के सही होने को लेकर आश्‍वस्‍त होना चाहता था। उसने मोबाइल में नंबर सेव करके तुरंत काल कर चेक किया कि नंबर सही है कि नहीं? बगल में खड़े स्‍टाफ के मोबाइल का रिंग बज रहा था। अक्षय ने उससे कहा कि मैंने ही काल‍ किया है..देख रहा था कि नंबर सही सेव किया है कि नहीं ? और उसने काल काट दिया। बात करते करते अक्षय ने घड़ी देखी। रात के एक पचास हो रहे थे। तभी पहला वाला स्‍टाफ बोला ट्रेन राइट टाइम है। आप प्‍लेटफार्म पर जाइए। 
दोनों स्‍टाफ को धन्‍यवाद करके अक्षय प्‍लेटफार्म की ओर चल दिया। सीढ़ियों से होकर वह प्लेटफॉर्म पर पहुँचा जिस पर ट्रेन आने वाली थी। उसने प्‍लेटफार्म  पर लगी घड़ी को देखा। अभी ट्रेन आने में दस मिनट शेष था। वह सीढ़ियों के पास एक बेंच पर बैठ गया। पानी की बोतल निकाल कर पानी पिया। उसने आगे के सफर के लिए एक और पानी का बोतल खरीदकर बैग में रख लिया। आगे के सफर को लेकर वह थोड़ा चिंतित था। तभी हार्न ने प्‍लेटफार्म पर ट्रेन के आने का आगाज किया। अक्षय ने उठ कर देखा कि ट्रेन दूसरे छोर से प्‍लेटफार्म से चपककर आ रही है। 
उसने दोनों बैग कंधे पर लाद लिए। ट्रेन धीरे....धीरे प्‍लेटफार्म पर रूक रही थी। अक्षय  की आंखे एसी 3 की बोगी को खोज रही थी।  होली का दिन होने के कारण प्‍लेटफार्म पर आपाधापी नहीं थी। वह आराम से चलकर बोगी तक पहुंचा। बोगी के बाहर ही माथे पर टीका लगाए एक टीटी साहब दिखाई दिए। उनके सामने एक यात्री खड़ा था। टीटी साहब हाथ में लिए लिस्‍ट को देख रहे थे। अक्षय ने कन्‍फर्म करने के लिए कि टीटी साहब शर्मा जी हैं कि नहीं। उनसे पूछा आप ! शर्मा जी हैं। उन्‍होंने जी हाँ ! ..... बताइए ! कहकर सर हिलाया। अक्षय ने एक सीट देने का उनसे निवेदन किया। साथ ही दोनों स्‍टाफ का नाम बताकर अपने निवेदन को और पुख्‍ता करने का प्रयास किया। शर्मा जी पर अक्षय के निवेदन का प्रयास सफल रहा। उन्‍होंने तुरंत कहा, आप! डिब्‍बे में अंदर जाकर बैठिए..... मैं अभी आ रहा हूं। अक्षय आश्‍वस्‍त हो गया। वह डिब्‍बे में जाकर बैठ गया। थोड़ी देर बाद ट्रेन चलने लगी। शर्मा जी भी आ गए। अक्षय ने उन्‍हें जनरल का टिकट दिया। उन्‍होंने एसी 3 के किराए में से जनरल के किराए को घटाकर मेरा टिकट बना दिया। उन्‍होंने कहा आप जाइए बारह नंबर की बर्थ पर लेट जाइए। एसी 3 के टिकट के हिसाब से करीब सवा तीन सौ का अंतर आया था। अक्षय ने उन्‍हें पांच सौ रूपये दिए। उन्‍होंने खुशी खुशी.. उसे रख लिया। अक्षय ने उन्हें धन्‍यवाद किया और अपनी सीट पर पहुंचा। उसने देखा कि सीट पर एक तकिया, दो चादर, एक कंबल और एक तौलिया पहले से रखा हुआ है। उसने बैग सीट के नीचे रखकर चादर बिछाई। कंबल और तौलिए के ऊपर तकिया रखकर सिराहना थोड़ा उंचा किया और लेट गया। लेटे...लेटे वह आश्‍वस्‍त दिख रहा था कि वह सही समय पर कल ऑफिस पहुंच जाएगा। वह सोचने लगा की उसने होली के पहले कैसे बॉस से छुट्टी ली थी। होली के चार दिन पहले उसने आप्लीकेशन लिखा था। तभी??... ट्रेन एक स्टेशन पर रुकी। किसी ने लाईट जलाई। अक्षय ने देखा की एक संभ्रांत बुजुर्ग महिला बैग लिए खड़ी थी। उसने अक्षय की तरफ देखा तो वह थोड़ी सहम गयी। अक्षय के चेहरे पर अभी भी रंग लगा था। अक्षय भी नींद में था। लाईट सीधे आँखों पर पड़ रही थी। वह करवट हो गया। महिला भी समझ गई की होली का रंग है। वह बैग सीट के नीचे रखकर चादर बिछाने लगी। 
अक्षय फिर लेटे लेटे होली के चार दिन पहले के बारे में सोचने लगा।
(इसके आगे की कहानी अगले भाग में।)



Friday 12 June 2020

सफर : नब्‍बे रूपये



नब्‍बे रूपये


होली का दिन था। शाम के पांच बज रहे थे। माँ ने अक्षय को आवाज लगाई। बेटा! उठ जाओ। तुम्‍हारी सात बजे ट्रेन हैं ना। अक्षय आँख मीजते हुए उठा। उसकी आँख में चुभन हो रही थी। उसने शीशे में देखा उसकी आँखें लाल थी। चेहरे पर अभी भी लाल और हरे रंग के निशान थे। होली खेलने के बाद नहाते समय मुंह को कई बार साबुन से धोया था। बेसन दूध का उबटन भी रंग उतारने के लिए लगाया था। लेकिन रंग उतरा नहीं था। शायद रंग आंखों मे भी चला गया था। इसलिए आंखों में चुभन हो रही है।शीशे के सामने अक्षय यही सब सोच रहा था। तभी माँ की दुबारा आवाज आई अक्षय! उठे कि नहीं।  अक्षय ने कहा हां, माँ उठ गया हूं । उसने हाथ मुंह धोया। फिर अपने कपडे बैग में रखकर तैयार होने लगा। मां ने पूछा कितने बजे ट्रेन है। अक्षय ने जवाब में कहा माँ सात बजे देहरादून एक्‍सप्रेस से जाना है। माँ को थोड़ा संशय हुआ। उसने झिझकते हुए पूछा यह ट्रेन लुधियाना जाएगी ? अक्षय ने माँ के संदेह को दूर करते हुए कहा माँ! इस ट्रेन से लखनऊ तक जाउंगा। वहां से रात में लुधियाना के लिए दूसरी ट्रेन है। मैं 6 बजे घर से निकलूंगा क्‍योंकि मुझे टिकट भी लेना है। माँ ने जल्‍दी से चाय बनाई। होली का दिन था तो कई तरह का पकवान भी बना था। माँ ने उसमे से अक्षय को जो पसंद था खाने को दिया और रात में खाने के लिए कुछ पैक कर दिया। ठीक 6 बजे अक्षय माँ और पिताजी का चरण स्‍पर्श कर पैदल ही घर से ऑटो पकड़ने के लिए निकल पड़ा। उसके एक कंधे पर कपड़ों का और एक कंधे पर लैपटाप का बैग‍ टंगा था। घर से पचास कदम की दूरी पर तिराहा था वहां से रेलवे स्‍टेशन जाने के लिए ऑटो मिलती थी। वह तेज कदमों से चल रहा था क्‍योंकि उसे एटीएम से रुपये भी निकालते थे। वह तिराहे पर पहुंचते ही पहले एटीएम पर गया। एटीएम खुला था पर मानीटर पर उसके क्‍लोज्‍ड लिखा था । उसने सड़क के उस पार वाले एटीएम की ओर देखा उसका भी शटर गिरा हुआ था। वह जेब टटोलने लगा तो उसे बीस रुपये मिले। उसने लैपटाप के आगे की पाकेट में हाथ डाल कर टटोला कुछ नोट और सिक्‍के उसमें थे। उसने ऑटो के लिए इधर उधर नजर दौडाई। सडक पर कहीं ऑटो नजर नहीं आ रही थी। तभी उसे एक खाली रिक्‍शा वाला आता दिखा। उसने उसे रेलवे स्‍टेशन चलने के लिए कहा। वह झट से तैयार हो गया। कपडे वाले बैग को जहां पांव रखते है वहां रखकर अक्षय सीट पर बैठ गया। रिक्‍शा वाला उसे स्‍टेशन की तरफ लेकर चल पडा। अक्षय, रास्‍ते के सारे एटीएम का खाका मन ही मन बना रहा था। उसे रास्‍ते का अच्‍छी तरह से ज्ञान था। उसे उम्‍मीद थी कि किसी न किसी एटीएम पर पैसे मिल जाएंगे। वह लैपटाप के पाकेट से सारे सिक्‍के और नोट निकालकर गिनने लगा। कुल एक सौ तीन रूपये थे। उसने उसे वापस लैपटाप के बैग में रख दिया और सडक के दोनों तरफ देखने लगा। रिक्‍शा एक चौराहा पार हुआ दूसरा चौराहा पार हुआ। लेकिन कोई एटीएम नहीं खुला था। अब क्‍या होगा यही वह सोच रहा था। स्‍टेशन के थोड़ा पहले रिजर्वेशन का ऑफिस था। उसके गेट के अन्‍दर भी एक एटीएम था। बाहर से उसका शटर उठा देखकर अक्षय की उम्‍मीद बंधी। उसने रिक्‍शे वाले को थोडी देर रूकने को कहकर दौड कर एटीएम की तरफ भागा। दरवाजे के अन्‍दर झांका तो देखा कि मानीटर पर दफ़्ती लगी थी उस पर क्‍लोज्‍ड लिखा हुआ था। अब वह काफी निराश हो गया था। वह मुँह लटकाए रिक्‍शेे पर आकर बैठ गया। रिक्‍शे वाले ने अपनी सीट से थोड़ा उचक कर पैडिल पर जोर लगाया। रिक्‍शा सरकने लगा। जब रिक्शे ने स्पीड पकड ली तो वह सीट पर बैठकर पैडल मारने लगा। रिक्‍शे वाले की मेहनत को अक्षय ध्‍यान से देख रहा था। उसने निश्चय किया की वह हार नहीं मानेगा। उसके लिए अब स्‍टेशन के अंदर के एटीएम अंतिम आसरा था। अपनी अंतिम उम्‍मीद को पुख्‍ता करने के लिए वह रिक्‍शे वाले से पूछा भइया स्‍टेशन वाला एटीएम तो खुला होगा। रिक्‍शे वाले ने हां में हां मिलाई और बोला, खुला होना चाहिए। होली के नाते शहर के सारे एटीएम बंद हैं। अक्षय को उसकी बात से थोड़ी आशा बंधी। बाते करते करते स्‍टेशन का पहला गेट आया। अक्षय ने इसके बाद वाले गेट से अन्‍दर ले चलने को कहा। उसे पता था कि उस गेट से अंदर जाने पर जहां रिक्‍शा रूकता है वहीं पर एक एटीएम है। रिक्‍शे वाले ने वही किया उसने रिक्‍शा वही ले जाकर रोका। अक्षय ने रिक्‍शे वाले को पैसे देने से पहले एटीएम की तरफ देखा। शटर उठा हुआ था बहुत सारी छोटी छोटी पर्चियॉ दरवाजे पर गिरी थी। वह थोड़ा आगे बढ़कर दरवाजे तक गया। बाहर से ही स्‍क्रीन दिख रही थी। स्‍क्रीन पर पैसे नहीं होने का मैसेज लिखा हुआ था। वह मुंह लटकाए हुए रिक्‍शे वाले की तरफ मुड़ा। रिक्शावाला अक्षय के निराशा से भरे चहरे को देख रहा था। वह मायूस था और सशंकित भी था कि पता नहीं उसे पैसे मिलेंगे की नहीं। अक्षय रिक्शे वाले के चेहरे को देख कर समझ गया। उसने पास आकर रिक्‍शे वाले से कहा तुम चिंता मत करो तुम्‍हें देने के लिए उतने पैसे है मेरे पास। यह कहकर उसने तय किराए के हिसाब से लैपटाप में से तीस रूपये के सिक्‍के उसे दे दिए। उसने सोचा कि टिकट काउंटर पर सिक्‍के ज्‍यादा न देने पड़े इसलिए उसने रिक्‍शे वाले को सिक्‍के ही दिए। इसके बाद वह जल्‍दी जल्‍दी स्‍टेशन की सीढ़ियों तरफ भागा। एटीएम की आपाधापी में उसने समय का ध्‍यान ही नहीं रखा था। उसने देखा कि सात बजने में तीन चार मिनट ही बाकी हैं। वह काउंटर की भागा। ज्‍यों ही वह पहुंचा एनाउंसमेंट होने लगा कि देहरादून एक्‍सप्रेस अपने सही समय पर प्‍लेटफार्म नंबर 1 से चलने वाली है। उसने काउंटर की लाइन देखी, ज्‍यादा लोग नहीं थे। वह चार लोगों के बाद लाइन में खड़ा था। उसने लैपटॉप और जेब के पैसे निकाल लिए। रिक्शे वाले को देने के बाद उसके पास 93 रूपए बचे थे। वह पैसों को हाथों में लेकर लाइन में खड़ा था। तभी गाड़ी चलने की फिर एनाउंसमेंट हुई। वह घर गया। वह कुछ आँखे बंद की और समय और पैसे को कैलकुलेट किया। उसने तय किया की लखनऊ किसी तरह पहुँच जाऊँ वहाँ एटीएम से पैसे निकल लूँगा। लाईन में खड़े खड़े उसने निश्चय किया की वह टिकट नहीं कटाएगा। वह बैग कंधे पर लाद कर प्‍लेटफार्म नंबर 1 की तरफ भागा। प्लेटफार्म दूर नहीं था वह जल्दी जल्दी चलने लगा। ज्यों ही वह पहुँचा ट्रेन धीरे धीरे सरकने लगी थी। वह चाहता था कि जनरल डिब्‍बे में बैठे। लेकिन उसके पास अब समय नहीं था। वह दौडकर एक एसी डिब्‍बे में चढ़ गया। वह दरवाजे के अन्‍दर गैलरी में खड़ा हो गया। वह थोडा भयभीत था। उसने सोचा कि डिब्‍बे इंटरकनेक्‍टेड होते हैं। उसने वॉश बेसिन से अंदर गैलरी में उस दरवाजे की तरफ झांक कर देखा। लेकिन वह बंद था। वह वहीं दरवाजे पर खड़ा होकर अगले स्‍टेशन का इंतजार करने लगा। ताकि वह स्‍टापेज के दौरान उतरकर जनरल डिब्‍बे में जा सके। एक घंटे बाद अगला स्‍टेशन आ गया। ट्रेन रूकते ही अक्षय बैग कंधे पर लाद कर अंदाज लगाने लगा कि जनरल डिब्बा आगे होगा की पीछे? एक बार उसने आगे की तरफ देखा फिर पीछे। फिर कुछ सोचकर वह पीछे की तरफ चलने लगा। वह तेज कदमों से चल रहा था। अभी वह पांच छह डिब्‍बे ही पार कर पाया था कि तभी ट्रेन फिर चलने लगी। अक्षय घबरा गया। कंधे पर बैग होने की वजह से वह बहुत तेज नहीं चल पा रहा था। वह जल्‍दी से एक स्‍लीपर डिब्‍बे में चढ़ गया। उसने दरवाजे से थोड़ा अंदर होकर बैग को नीचे रखा। डिब्‍बे में बहुत ज्‍यादा भीड़ नहीं थी। उसने देखा कि बगल की निचे वाली सात नंबर की सीट खाली थी। पिछले एक घंटे से खड़े खड़े उसके पैर दर्द कर रहे थे। अक्षय ने कपड़ो का बैग सीट पर रख दिया और बैग के बगल में बैठ गया। उसने गहरी सांस ली। खिड़की पहले से खुली थी। खिड़की से आ रही ठंडी हवा की तरफ चेहरा करके बैठ गया। ठंडी हवा से उसे सुकून मिल रहा था। वहीं बैठे बैठे वह गर्दन घुमाकर डिब्बे का मुआयना करने लगा। उसने देखा कि सामने की नीचे की दोनों सीटों पर दो लोग बैठे है। एक खिडकी के बाहर देखते हुए अपने में मगन था। दूसरा उसकी कभी अक्षय की तरफ तो कभी खिडकी की तरफ देख रहा था। उसने अक्षय से पूछ लिया कहाँ जाना है भाई साहब! अक्षय टिकट नहीं होने के कारण डरा हुआ था। उसने एक शब्द में उसे जवाब दिया 'लखनऊ'!  उस आदमी ने सर हिलाकर 'अच्छा' !  कहा और खिड़की की तरफ देखने लगा। अक्षय ने वहीं बैठे बैठे एक बार फिर पूरे डिब्‍बे  का मुआयना किया। मन ही मन दृढ़ निश्‍चय किया कि जो होगा देखा जाएगा। वह भी खिड़की की तरफ मुँह करके बाहर देखने लगा। अभी पांच मिनट ही हुए थे उसके कानों ने टिकट टिकट की आवाज सुनी। उसने डरते हुए अन्‍दर की तरफ देखा। टीटी टिकट चेक करते हुए इधर ही आ रहा था। अब वह क्‍या करे उसके दिमाग में कई तरह के विचार आ रहे थे। मन ही मन उसने ठान लिया कि डरना नहीं है। वह टीटी को एटीएम के बंद होने की कहानी सुना देगा। यही सब वह मंथन कर रहा था कि टीटी जो कि करीब 6 फुट का रहा होगा उसके पास पहुंच गया। उसने अक्षय से टिकट मांगा। अक्षय ने उससे एक निरीह प्राणी की तरह सारी बात संक्षेप में बता डाली। इसके बाद अक्षय ने लैपटाप के बैग से नब्‍बे रूपये निकाल कर टीटी को पकड़ा दिए। टीटी ने पैसे गिने जो नब्‍बे रूपये थे। उन्‍होंने मुझे उसमें जो फटा वाला दस का नोट था मेरी तरफ बढ़ा कर कहा जाओ पांच नंबर सीट पर आराम करो। अक्षय को विश्‍वास नहीं हुआ। उसने डर के मारे कुछ पूछा नहीं। उसका गला जैसे सूख गया हो। बहुत मुश्किल से 'धन्यवाद'! बस इतना ही कह पाया। वह खुश था। ऐसा हो जाएगां इसके बारे में उसने सोचा भी नहीं था। उसने सामने पांच नंबर की बर्थ देखी। उसने बर्थ खोलकर सिकड़  लगाया। कपडों वाले बैग को तकिया बनाने के लिए उसने खिड़की की तरफ रखा। लैपटाप के बैग को उसके सहारे रख कर वह फिर वहीं सात नंबर की सीट पर बैठ गया। सीट पर बैठने के बाद वह बाहर देखकर सोचने लगा। कौन कहता है की भगवान मदद नहीं करते। अगर आदमी निश्चय कर ले तो सफलता जरूर मिलती है। अगर वह एटीएम से पैसे नहीं मिलने के बाद घर वापस लौट जाता तो  एक दिन की छुट्टी और लेनी पड़ती। शायद वह अपने बॉस का विश्वास भी खो देता। वह फिर डिब्बे के अंदर जाते हुए काले कोट पहने हुए आदमी को एकटक देखते रहा। 


Thursday 4 June 2020

सृजन और प्रेम




गमले में दो चार फूल खिले,
मन प्रफुल्लित तन पुलकित
रक्‍तों में नव संचार हुआ।

पीली और सुर्ख पंखुड़ियों से
अनुपम यह सौंदर्य हुआ।
फूलों का देख चटक रंग
तितलियों का आगमन हुआ।

निकट तरू की शाखाओं से
जब कोयल ने छेडी तान
गुंजर करते भौरे दौड़े,
मधुर सुरमयी प्रेम हुआ।

रोम रोम पुलकित हुआ,
देख फूलों की चंचलता
मंद पवन की मधुर ताल से
सुर‍भित देखो छत हुआ।

इक बूँद गिरा चक्षु से मेरे
यह सौंदर्य अप्रतिम हुआ I